एक नज़र
आवश्यक सामग्री
विधि
- सबसे पहले चावल को साफ कर अच्छे से धो लें और एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
- तय समय के बाद चावल का पानी निकालकर इसे एक प्लेट पर फैला दें.
- मीडियम आंच पर एक प्रेशर कूकर में चावल, 3 कप पानी, केसर वाला दूध , एक बड़ा चम्मच घी और चीनी डालकर 2 सीटी लगाते हुए आंच बंद कर दें.
- इसके बाद मीडियम आंच में एक कड़ाही में अब एक बड़ा चम्मच घी डालकर गरम करें.
- जब घी गरम हो जाए तो इसमें लौंग, काजू, बादाम, इलायची पाउडर और नारियल डालकर मध्यम आंच पर हल्का फ्राई कर लें.
- फिर पके हुए चावल, किशमिश और पिसी इलाइची कढ़ाई में डालकर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. इसे 1 मिनट तक चलाते हुए पकाकर आंच बंद करके 1 मिनट के लिए कड़ाही को ढक दें.
- तैयार हैं मीठे पीले चावल
नमकीन चावल
आवश्यक सामग्री:
- 250 ग्राम चावल
- 1 लीटर पानी
- 2 हरी मिर्च
- 2 प्याज
- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1/4 चम्मच धनिया पाउडर
- 1/4 चम्मच जीरा
- 1 टमाटर
- 1 कटोरी मटर
- चुटकी भर राइ
- नमक स्वदानुसार
विधि
एक बड़े से बाउल में पानी डालिये. पानी गर्म होने के पाद उसमे चावल डालिये. अब उसमें थोड़ा नमक व् एक छोटा चम्मच तेल डाल दें. अब चावल को बॉईल होने दे. लगभग १०-१२ मिनट तक.
ध्यान रहे चावल में नानी ज्यादा होना चाहिए. अब चावल बॉईल होने के बाद किसी जाली वाले बर्तन में चावल निकल लीजिये, ताकि चावल का पानी निकल जाये. अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डेल और उसमें जीरा व् राइ डाल दें. अब कटे हुए हरी मिर्च और प्याज को को डालें . हल्का ब्राउन होने पर मटर और टमाटर डालें . इसके बाद नमक स्वादानुसार , हल्दी , धनिया डालें और अच्छे से मिक्स कर दें. अब चावल डालें और अच्छे से हिलाकर ऊपर थोड़ा हरा धनिया डालें. चावल तैयार हे .
अब आप इन्हें गर्मागर्म सर्व कर सकते हैंनमकीन चावल बनाने कम से कम आपको २०-३० मिनट लगेंगे
My WhatsApp Business Profile Number: +91-9660201371
ध्यान रहे चावल में नानी ज्यादा होना चाहिए. अब चावल बॉईल होने के बाद किसी जाली वाले बर्तन में चावल निकल लीजिये, ताकि चावल का पानी निकल जाये. अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डेल और उसमें जीरा व् राइ डाल दें. अब कटे हुए हरी मिर्च और प्याज को को डालें . हल्का ब्राउन होने पर मटर और टमाटर डालें . इसके बाद नमक स्वादानुसार , हल्दी , धनिया डालें और अच्छे से मिक्स कर दें. अब चावल डालें और अच्छे से हिलाकर ऊपर थोड़ा हरा धनिया डालें. चावल तैयार हे .
अब आप इन्हें गर्मागर्म सर्व कर सकते हैंनमकीन चावल बनाने कम से कम आपको २०-३० मिनट लगेंगे
हर उपयोगी जानकारी से अपडेट रहने के लिए, अभी सब्सक्राइब करे।
My WhatsApp Business Profile Number: +91-9660201371
Comments
Post a Comment